अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
पेटलावद । तहसील के श्रंगेश्वर धाम के गादीपति श्रीमहंत रामेश्वर गिरीजी महाराज के नेतृत्व में करीब 60 यात्रियों का जत्था श्रंगेश्वर धाम से महांकाल लोक उज्जैन के लिए मंगलवार को रवाना हुआ। यात्रा के पूर्व श्रीमहंत एवं श्रद्धेय ब्रह्मचारी मोहन जी डामोर शिव कुंड धाम बेकल्दा ने श्रंगेश्वर धाम महांकाल की महा आरती उतारी। जिसके बाद सभी महाकाल राजा की जयकारे लगाए। बाद यात्रा 4 तूफान गाड़ी से उज्जैन महाकाल के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर महेंद्र राठौर ग्राम पंचायत भैरुपाड़ा सरपंच वरदी चंद वसुनिया सहित बड़ी संख्या में यात्रीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment