अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । परमात्मा, देव-गुरु-धर्म, मर्म, और कर्म विषयों के साथ-साथ, राजनीतिक, पारिवारिक, देशभक्ति एवं जैन शासन में होने वाले विविध घटनाक्रमों पर जिनशासन में सर्वाधिक 5000 से अधिक गीतों की रचना करने वाले गीतकार परिषद प्रदीपकुमार मोहनलाल ढालावत मुंबई निवासी का मेघनगर श्रीसंघ, श्री राजेंद्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर ट्रस्ट, एवं परिषद परिवार द्वारा पुण्य सम्राट के जन्मोत्सव पर पूज्य गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब आदि ठाणा की निश्रा में जिनशासन संगीत सम्राट के. अलंकरण से अलंकृत किया गया। अलंकरण पत्र श्रीसंघ अध्यक्ष शांतिलाल लोढा, श्री राजेंद्र सुरी जैन ज्ञान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहरलाल चोरड़िया, ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी रजत कावड़िया नगर परिषद मेघनगर अध्यक्ष कमलेश मचार, नवयुवक परिषद अध्यक्ष देवेंद्र जैन, तरुण परिषद अध्यक्ष रवि जैन द्वारा ढालावत को अर्पित किया गया।
Post a Comment