अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ शफकत दाऊदी की रिपोर्ट।
आलीराजपुर । जिले की सबसे बड़ी गोपाल गौशाला नानपुर परिसर में ब्रह्मलीन गोलोकवासी लीलाराम ठाकुरसाजी वाणी की स्मृति में उनके पुत्र तरुण कुमार लीला राम जी वाणी द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया एवं जिला पशु चिकित्सक डिप्टी डायरेक्टर जी एस सोलंकी एवं आर एल बेरवा जी वेटरनरी फील्ड ऑफिसर विजय रावत की टीम द्वारा वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया मुख्य अतिथि भागवत आचार्य पंडित योगेश जी शास्त्री अलीराजपुर द्वारा उद्बोधन दिया गया और सभी गौ भक्तों को प्रेरित किया कि गौ माता की सेवा के साथ-साथ हमें एक वृक्ष अपने जन्मदिन एवं विवाह वर्षगांठ और अन्य कार्यक्रमों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर वृक्षों को अवश्य लगाना चाहिए खट्टाली से पधारे गौ भक्त प्रह्लाद जी लड्डा दिलीप जी परवाल दिनेश जी लड्डा रमेश परवाल मफत भाई माहेश्वरी नानपुर से गौ रक्षा समिति प्रमुख सीताराम दुलारा वाणी संतोष कुमार राम दास जी वाणी ( गौ रक्षा समिति अध्यक्ष ) जितेंद्र प्रसाद वाणी केशव मनीष कुमार हीरालाल वाणी नितिन वाणी मनोज वाणी रोनक धर्मेंद्र विवेकानंद गुप्ता पिंकेश वाणी वाणी परिवार की महिला मंडल द्वारा भी एक एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया ।
Post a Comment