अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत दाऊदी की रिपोर्ट
अलीराजपुर । जिले की जवाहर नवोदय विधालय की छात्रा कु. उमिका कमलेश माली अलीराजपुर हरि अर्जुन कालोनी ने सी बी ऐस सी में कक्षा 10 वी में 91% बनाकर स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल ओर माता पिता का नाम गोरव किया। साथ ही छोटे भाई भावेश माली का भी चयन अच्छे प्रतिशत के चलते जवाहर नवोदय विद्यालय में हुवा। इन दोनों भाई बहन की इस उपलब्धि पर परिवार के माता पिता ने खुशी मनाई ।ओर समाजजनों सहित अध्य्क्ष माली समाज अलीराजपुर, नानपुर माली समाज के अध्यक्ष गजानंद (मनीष) माली सहित मामा हेमराज माली, गिरिराज माली, हितेंद्र माली, आशिर्वाद माली के साथ स्नेहीजनों ने खूब बधाई दी। वही उमिका को भी विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी । बालिका ने नवोदय विद्यालय का नाम ओर जिले में समाज का नाम गौरवान्तित किया । सभी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
Post a Comment