अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर। अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वुमंस प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा सोमवार को शाम 5 बजे ब्रिलिएंट कॉन्वेशन सेंटर, इन्दौर में महिला शशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रम 'शक्ति अवार्ड' समारोह का आयोजन करने जा रहा है इस अवसर पर नेशनल टॉक शो, सोशल अवार्ड, और मीडिया अवार्ड समारोह होगा। वुमंस प्रेस क्लब अध्यक्ष शीतल रॉय ने बताया कि 'लगातार सात वर्ष से आयोजित इस आयोजन में इस मर्तबा प्रदेश की अपने क्षेत्र में अपने हुनर के दम पर अपने नाम सफलता की कहानी लिखने वाली 11आदिवासी महिला शक्तियों को शक्ति अवार्ड से नवाजा जाएगा साथ ही प्रदेश की चुनिंदा महिला पत्रकारों को एवं सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली समाजसेवी कुल 40 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। वक्ताओं द्वारा समाज में महिलाओं की भूमिका विषय पर आयोजित नेशनल टॉक शो को सम्बोधित चर्चा होगी। और इसके साथ आयोजन आदिवासी थीम पर होगा।' इस आयोजन में महिला पत्रकारों को मीडिया अवार्ड्स एवं समाजसेवी, प्रशासकीय अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सोशल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। महिला दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले इस आयोजन में राजनेता,सांसद और जनप्रतिनिधि बतौर अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर क्लब की स्मारिका 'शक्ति' का विमोचन भी किया जाएगा।
Post a Comment