अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया ने मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर मांग की है कि आप अवगत होगे की पड़ोसी राज्य राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के पुरानी पेंशन योजना को दुबारा शुरू करने का एलान किया गया है । चुकी रिटायर सरकारी कर्मचारियों के लिए वृद्धवस्था में हर महीने मिलने वाली पेंशन ही उनके जीवन को आर्थिक मजबूती के साथ सुरक्षा प्रदान करती है । सरकारी कर्मचारी अपनी पुरानी पेंशन व्यवस्था मैं अपने आप को अधिक सुरक्षित महसूस करते हैं । इसलिए मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे है । इसलिए विधायक श्री भूरिया ने मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर निवेदन किया है कि राजस्थान सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार में भी 1 जनवरी 2004 के बाद जिसने भी कर्मचारियों की नियुक्ति हुई उन सभी को पुरानी पेंशन योजना के तहत लाभ दिया जाने का जल्द से जल्द आदेश जारी करने की मांग की है । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।
Post a Comment