अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । शासन के ओदशानुसार झाबुआ मुख्य नगर पालिका अधिकारी एल.एस.डोडीया के निर्देश पर नगर पालिका झाबुआ एवं प्रदुषण विभाग इन्दौर की सयुंक्त टीम द्वारा नगर में किराना एवं अन्य दुकानों पर अमानक स्तर की पोलीथीन पाये जाने पर 10 दुकान दारो पर चालानी कार्यवाही कर 20 कि.गा्र. पोलीथीन जब्त की गई तथा 2000/- रू के चालानी कारवाई की गइ। इस अवसर पर प्रदुषण विभाग के सहायक यंत्री पीयुष शर्मा नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी, युनूस उद्दीन कुरेशी, सहा.ग्रेड-03 पंकज सोलंकी, सहा.राजस्व निरीक्षक अय्युब खान, रूपसिंह, राहूल एवं मन्नु जमादार उपस्थित रहे।।
Post a Comment