अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।
कुक्षी । दाऊदी बौहरा समाज के अगाध श्रद्धा केंद्र सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की रजा एवं दुआ से मिलादुन्नबी के अवसर पर कुक्षी के दाऊदी बोहरा समाज की ओर से एक जुलूस निकाला गया जिसमें बुरहानी गार्ड्स एवं शबाबुल इदुजहाबी के स्काउट बैंड ने साथ मिलकर राष्ट्रीय धुनों एवं मौला की मदेह से शमा बांध दिया था उनके पीछे मदरसा सैफिया के बच्चे मौला जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे जुलूस की जीनत सदरे मोहतरम आमील साहैब जनाब जौहर भाईसाहब बदरी थे जिनकी की सदारत में समाजजन अनुशासित तरीके से कतार बद्ध होकर चल रहे थे।
शासन की गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए सभी ने मास्क लगा कर शोशल डिस्टेंस का पालन किया गया जुलूस सुबह 8:00 बजे मंगलवारीया से शुरू हुआ जो पड़ाव , बड़पुरा, कचहरी चौक होते हुए बोहरा मोहल्ला स्थित मस्जिद में मजलिस के साथ समापन हुआ।
जुलूस का संचालन बुरहानी गार्ड्स के कैप्टन मुस्तुफा मंडी वाला द्वारा किया गया उक्त जानकारी मोहम्मद निसरपुर वाला ने दी आभार दाउदी बोहरा जमात के सेकेट्री जौहर भाई कटलरी वाला ने माना ।
Post a Comment