अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ इमरान खान की रिपोर्ट
शाजापुर । रविवार दोपहर को उत्कृष्ट विद्यालय हॉल में कोरोना संक्रमण के दौरान उत्कृष्ठ सेवाएं देकर जनमानस के अमूल्य जीवन को बचाने की जद्दो-जहद में स्वयं को समर्पित करने वाले "कोरोना योद्धाओं" का पूर्व जल संसाधन मंत्री एंव शाजापुर विधायक श्री हुकुम सिंह कराड़ा एंव कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शाल श्रीफल से सम्मान कर प्रशस्ति पत्र भेंट किये।
इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक श्री नारायण प्रसाद पाण्डे, शहर काज़ी जनाब एहसान उल्ला, नायब काज़ी जनाब रहमत उल्ला, ज़िला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह गोहिल, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह "बंटी बना", मो. बड़ोदिया जनपद अध्यक्ष श्री अजब सिंह पंवार, एडिशनल एसपी श्री टीएस बघेल, श्री डॉ. एलएन व्यास, नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री माणकचंद बोथरा, सीएमएचओ श्री राजू निदारिया, श्री बालकृष्ण चतुर्वेदी, श्री कालू सिंह कुंडला मंचासीन थे। कोरोना की दूसरी लहर में लगातार हो रही मौतों ने कई परिवारों से अपनों को छीन लिया था। ऐसे में सीमित संसाधनों के साथ ज़िला प्रशासन लोगों की ज़िंदगी बचाने की जद्दो-जहद कर रहा था। शाजापुर में फैले कोरोना संक्रमण ने हर किसी को विचलित और प्रभावित किया। उस दौरान ऑक्सीज़न की कमी की वजह से अनेक लोग काल कवलित हो गए।
इस प्राकृतिक आपदा के बीच विधायक श्री हुकुम सिंह कराड़ा ने 75 लाख की राशि देकर ऑक्सीज़न कंसंट्रेटर मशीन और अन्य संसाधनों की व्यवस्था ज़िला चिकित्सालय में की थी। जबकि रविवार को स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने 6 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग को भेंट की हैं। श्री कराड़ा ने गैर राजनीतिक आयोजन कर महामारी में लोगों के जीवन को बचाने में महती भूमिका अदा करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी,चिकित्सक, नर्सेस, वार्डबॉय, प्रशासन एंव पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, निजी चिकित्सक, आंगनवाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ता, आशा वर्कर, विशेषतौर पर सफ़ाईकर्मी, समाजसेवी, पत्रकारों और सुरक्षा कर्मियों को सम्मानित कर उनकी सेवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। सम्मान समारोह में विधायक प्रतिनिधि श्री आशुतोष शर्मा, श्री बालकृष्ण आर्य, श्री अमर सिंह बकानी, श्री डॉ रितेश शर्मा, श्री शोएब मेव, श्री राजेश पारछे, श्री मूसा आज़म ख़ांन, श्री शालू वारसी सहित गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एंव विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। संचालन पत्रकार श्री शिवपाल सिंह चौहान एंव श्री जुनैद मंसूरी ने किया।
Post a Comment