अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट
आलीराजपुर । जिले के नानपुर मे श्री वीर दुर्गादासजी राठौड़ भागवत समिति के तत्वावधान में 27 सितंबर काे राठौड़ धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन रखा गया है l समाज अध्यक्ष बंसीलाल राठौड़ (गबुभाई) ने बताया कि पंडित कमलकिशोरजी नागर के शिष्य पंडित दीपकजी उपाध्याय उज्जैन के पहली बार नानपुर में भागवत-कथा का रसपान कराने को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। कथा दोपहर- 1 बजे से 4 बजे तक रहेगी l इस आयोजन को लेकर लगभग सारी तैयारियां हो चुकी है ।
इस मौके पर राठौड़ समाज, युवा मंडल, महिला शक्ति और ग्रामीणजनों का योगदान रहा l सुबह 10 बजे निकलेगी कलशयात्रा के साथ राठौड़ धर्मशाला में 27 सितंबर से शुरू हो रही भागवत कथा में श्री वीर दुर्गादासजी राठौड़ समिति की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है l समिति के सदस्य ने बताया कि राठौड़ धर्मशाला में 27 सितंबर से 03 अकटुम्बर तक पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में हो रहे श्रीमद् भागवत कथा आयोजन रहेगा l जिसके मुख्य यजमान कन्हैयालाल परसरामजी एव परिवार रहेगा l आयोजन के लिए सभी गांवों और सभी समाजों में निमंत्रण पत्रिका बाटी गई है और सभी से निवेदन किया गया है l इस कलशयात्रा में विभिन्न समाजों की भागीदारी रहेगी।
Post a Comment