अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । यदि आप स्वस्थ्य रहना है तो व्यायाम प्रतिदिन करना आवश्यक है आज की भाग दौड की जिन्दगी में व्यायाम करने का समय कम है एवं मंहगें जीम में हर कोई जा नहीं सकता है। इस हेतु झाबुआ विधानसभा अन्तर्गत युवाओं को स्वस्थ्य व फिट रखने एवं खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने हेतु झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के प्रयास से झाबुआ कालेज मैदान पर आउट जीम प्रारंभ किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए झाबुआ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाभर एवं शहर अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने बताया कि गत दिनों में कोरोना महामारी के चलते आम जनता एवं युवा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक थे लेकिन झाबुआ शहर मेें ऐसी कोई आम जन हेतु जीम अथवा कसरत करने हेतु स्थान नहीं था ऐसे में झाबुआ के जागरूक विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने पत्र क्रमांक 100 दिनांक 16 फरवरी 2021 द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग को झाबुआ एवं रानापुर शहर में खुला जीम प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिये थे। तथा क्षेत्र की हाईस्कूल में कबड्डी व कराटे हेतु मेट्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थें।
इसी कडी में झाबुआ कालेज मैदान पर गत दिवस आउट डोर जीम की 11 एक्सराईज मशीनों को स्थापित किया गया, जिसके अन्तर्गत पैरो से दबाव डालना, हाथ और कंधे का पहिया ,डबल क्रास वाॅकर, साइटअप स्टेषन , व्यायाम बार,आर्म व्ही, रोईंग मशीन, घुटना हिप हेतु मशीन जैसी अन्य व्यायम हेतु यंत्र एवं मशीने लगाई गयी है। । जिसमें सुबह -शाम मैदान पर घुमने वाले को इसका लाभ उठा रहे है साथ ही दिन में भी बच्चों को एवं खेल प्रतिभावन छात्र भी अपने आप को फिट रखने हेतु इसका उपयोग कर रहे है। आने वाले समय में रानापुर एवं झाबुआ में अन्य स्थानों पर भी इस तरह के खुले जीम लगाये जाने हेतु खेल एवं युवक कल्याण विभाग से विधायक भूरिया ने अवगत कराया है। उक्त खुला जीम लगाये जाने से प्रतिदिन सुबह शाम घुमने जाने वाले व गुड मार्निग के सदस्यों द्वारा इसका लाभ लिया जा रहा है। युवक कांग्रेस एवं एनएसयुआई के पदाधिकारीगण विनय भाभर एवं आशिष भूरिया, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद हेमेन्द्र कटारा, अल्प संख्यक प्रकोष्ट के वसीम, अविनाश डोडियार आदि ने श्री भूरिया का सुविधा उपलब्ध कराने पर आभार माना है।
Post a Comment