Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रहमत अली की रिपोर्ट

The workers are paying the brunt.

बैतूल । प्रजासक्ति समदर्शी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह जी द्वारा बताया गया डब्लू सी एल के कामगारों के मनोरंजन के लिए बनाया गया टीवी क्लब सन 1986 से पाथाखेड़ा में संचालित हो रहा है, जिसकी अध्यक्षता डब्लू सी एल मैं कार्यरत पदाधिकारियों द्वारा बनाई गई कमेटी विगत वर्षों से कर रही है आज दिनांक तक भी डब्ल्यूसीएल में कार्यरत मानवेंद्र सिंह जी इस कमेटी को संचालित कर रहे हैं, यह कमेटी मनोरंजन शुल्क के तौर पर अपने काम कारों से प्रतिमा उनकी तनख्वाह में से एक निर्धारित शुल्क वसूल रही थी, यह टीवी क्लब फायदे में चलने के उपरांत भी कुछ व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण इसे ठेके पर दे दिया गया, जनवरी 2016 से दिसंबर 2020 तक यह ठेका दिया गया था, जिसकी समय अवधि समाप्त होने के उपरांत भी केबल ऑपरेटर को ना हीं उनका PF दिया गया और ना ही उन्हें कुशल क्रमिक वेतन इस और किसी भी यूनियन का ध्यान केंद्रित नहीं हुआ और ना ही मानवेंद्र सिंह जी का, क्या कारण है समय अवधि समाप्त होने के उपरांत भी कोई इसे संज्ञान में लेकर हस्तक्षेप करना नहीं चाहता, 1500 कनेक्शन के आसपास कामगारों के है, 150 कनेक्शन के आसपास पदाधिकारी और यूनियन के लोग हैं, 500 ऐसे कनेक्शन है, जो गैर कामगार है,₹99 प्रतिमा कामगारों से लेकर ₹95 प्रति माह ठेकेदार को भुगतान कर प्रति कामगार ₹4 टीवी क्लब को बच रहा था परंतु अब कामगारों के वेतन से यह कटौती बंद कर दी गई, जिसका खामियाजा कामगार भुगत रहे हैं, ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू हो गया अब वह बेसिक चैनलों के नाम पर ₹125 प्रति कामगार वसूल रहे हैं, और सारे बेसिक चैनल धीरे धीरे बंद कर रहे हैं, टेंडर खत्म होने के उपरांत भी सारी यूनियनों की चुप्पी और टीवी क्लब के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह की अनदेखी कहीं ना कहीं संदेह पैदा करती है, अगर जल्द ही इस और ध्यान केंद्रित कर टीवी क्लब डब्ल्यूसीएल इसे अपने हैंड ओवर नहीं करती, या फिर ई टेंडर प्रक्रिया दोबारा नहीं करती तो इस मुद्दे को लेकर प्रजाशक्ति पार्टी सभी कामगार साथियों की हक की लड़ाई उन्हें साथ में लेकर लड़ेगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post