अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । जैन शासन की तपस्या करने पर ऑल इंडिया जैन जनरलिस्ट एसोसिएशन आईजा (मध्य प्रदेश) वर्षीतप तपस्वी आराधक का अभिवादन करता है एवं उनकी तपस्या की सुख साता पूछते हुए उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना करता है। उसी क्रम में झकनावदा में विराजमान श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अधिशस्ता आचार्य महाश्रमण जी की पावन निश्रा में ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आईजा (मध्य प्रदेश) ने वर्षीतप करने वाले तपस्वी बहन श्रीमती प्रीति अजय वोहरा, श्रीमती शांताबाई-हुक्मीचंद वोहरा, श्रीमती सूर्यकांता- ज्ञानमल भांगू, श्रीमती ममता-शांतिलाल कांसवा, श्रीमती मंजू- संजय कुमार कोठारी, सुश्री रक्षा कोठारी, सुश्री प्राची वोहरा द्वारा वर्षी तप आराधना की गई थी। इस हेतु आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक जी हूंडिया के निर्देशानुसार एवं मध्य प्रदेश आईजा में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जी हरण, प्रदेश प्रमुख सलाहकार पवन नाहर , प्रदीप जैन प्रदेश महामंत्री के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश मानव सेवा प्रदेश अध्यक्ष मनीष -शेतानमल कुमट (जैन), सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, आशीष भांगू, पियुष पटवा, शुभम कोटड़ीया, आयुष पटवा आदि ने समस्त तपस्वीयों को तप अभिनंदन पत्र भेंट कर बहूमान किया। साथ ही आईजा मध्य प्रदेश ने समस्त तपस्वीओं का अभिनंदन करते हुए गौरव का अनुभव प्राप्त किया। आपको बता दें कि (आईजा) आल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मधयप्रदेश प्रतिवर्ष वर्षीतप तपस्वी का देश व प्रदेशभर में स्थानीय लेवल पर सम्मान समारोह आयोजित करती है। उसी क्रम में आचार्य श्री महाश्रमण जी की पावन निश्रा में सभी तपस्वियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
Post a Comment