अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । झाबुआ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा और एसपी श्री आशुतोष गुप्ता गुरुवार को मेघनगर पहुचकर मेघनगर में जीवन ज्योति हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और कोरोना मरीजो के उपचार की व्यवस्था को देखा साथ ही कार्य कर रहे कोविड सेंटर के मेडिकल स्टाफ के लिए तालिया भी बजायी। फादर थॉमस से मुलाकात कर आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभ से जीवन ज्योति हॉस्पिटल पर चर्चा की, साथ ही झाबुआ चौराहे पर स्थित डॉ किशोर नायक के नवीन पड़वाल हॉस्पिटल पहुँचकर यहाँ बनाये गए कोविड केयर सेन्टर को देखा और पुरुष और महिलाओ के लिए अलग अलग बनाये गए केयर सेन्टर की प्रशंसा की. कलेक्टर श्री मिश्रा ने पत्रकारो से कहा की जिले में प्रशासन और आम लोगो के समन्वय से कोरोना का ग्राफ कम हो रहा है कलेक्टर और एसपी ने यह भी कहा कि जिले और क्षेत्र में लोगों को सावधानी रखना बहुत जरूरी है और यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी चल रही है यह अब कंट्रोल में भी आ रही है।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हम आगे भविष्य को देखते हुए तैयारी पूर्ण रूप से रखना जरूरी है और हम इसी का प्रयास कर रहे हैं उन्होने यह भी यह कहा कि आप लोग सुरक्षित रहें माक्स का उपयोग करें 2 गज की दूरी बनाए रखें और कोई भी व्यक्ति जो संक्रमित है या सर्दी खासी जुखाम है तो पाया जाता है तो वह इलाज कराए घबराए नहीं झाड़-फूंक जैसी चीजों पर ध्यान ना दें. डॉक्टर की सलाह लें इससे आप सुरक्षित रहेंगे और आपका घर परिवार समाज सुरक्षित रहेगा । पूरे दौरे में जिले के कलेक्टर एसपी के एसडीएम श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग , बीएमओ डॉ शैलक्षी वर्मा , सीएमओ श्री विकास डाबर ,जनपद सीईओ श्री वीरेंद्र सिंह रावत एसडीओपी श्री मनोहर थाना प्रभारी श्री कैलाश चौहान और प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे ।
Post a Comment