Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

SDOP Ms. Sonu Davar advised not to commit crime, crime etc.

झकनावदा ।  जिला पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता के निर्देशन पर पेटलावद एस डी ओ पी सुश्री सोनू डावर झकनावदा क्षेत्र भ्रमण पर पहुंची। जहां से एसडीओपी झकनावदा चौकी प्रभारी जी एस मावी व पुलिस बल के साथ आदतन बदमाशों की आमत रफत वाले रास्तों का मोका मुआयना किया। एवं आदतन अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिए। सीमावर्ती गांव कुमाखेडी में ग्रामीणजनों से रात्रि गश्त एवं बदमाश दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना करने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती गांव जहां पर अक्सर बदमाशों की आवाजाही रहती है। टोड़ी, कुमाखेडी, गरवाखेडी, जूनापानी, का भ्रमण किया गया। एवं ग्राम जूनापानी में आदतन अपराधी राजू के पिता से राजू के संबंध में जानकारी ली एवं जुर्म, अपराध आदि नहीं करने की समझाइश दी।


युवाओं को टीकाकरण हेतु किया प्रेरित एस डी ओपी ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान प्रत्येक गांव में पहुंच कर अपने काम के साथ साथ कोरोना की इस जंग में 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले लोगो को वेक्सीन (कोवीशील्ड) टिका लगवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post