अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला। आओ हम सब संकल्प ले अब किसी पशु - पक्षी की जान भूख - प्यास से नही जाएगी की थीम पर कार्य करते हुए पंछी बचाओ अभियान समिति के जिलाध्यक्ष समकित तलेरा (बबलू भाई) के नेतृत्व में जिलें की थांदला इकाई ने पंछियों के दाना-पानी पीने के पानी के सकोरें बाँटे। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि पंछी बचाओ अभियान के तहत इस भीषण गर्मी में व कोरोना संक्रमण के समय पशु पक्षियों को बचाने की मुहिम चलाई जा रही है जिसके प्रारम्भिक चरण में आधुनिक पंछियों के पीने के पानी के सकोरें बाँटे जा रहे है। इस पुनीत कार्य मे नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी जैन समाज अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत (जैन बस), किराना एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल भंसाली, राकेश तलेरा, प्रदीप गादिया, सचिन सौलंकी, जानू पालरेचा का विशेष सहयोग रहा है वही समिति के जितेंद्र सी घोड़ावत, राजू धानक, पवन नाहर, राजेश डामोर, नीलिमा डाबी नगर में सकोरें वितरण कर रहे है। समिति जिलाध्यक्ष समकित तलेरा ने बताया कि आने वाले समय में पशुओं के पानी पीने के टब की व्यवस्था भी की जा रही है जो बहुत जल्द जिलें में वितरित किये जायेंगे।
Post a Comment