अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । कोविड 19 महामारी के बीच आज अपना 37 वे जन्मदिन मना रहे कपिल जी ने जिला अस्पताल में रक्त की अल्पता को तुरंत पहुंच कर पूर्ति की गई कपिल राठौर जोबट द्वारा 37 वें जन्म दिवस पर आज 30 वा रक्तदान किया गया साथ ही 4 रक्तदाताओं रवि राठौड़ AB+ गौरव तोमर A+ दीपक शर्मा O+ ने रक्तदान किया जिला अस्पताल शाखा पहुंचकर। हम इन की तंदरुस्ती और लम्बी उम्र की कामना करते हैं
Post a Comment