अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
पेटलावद । नगर में स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुवे आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से नवीन सिविल अस्पताल पेटलावद में 100 बिस्तरीय भवन का लोकापर्ण मुख्य अतिथि माननीय श्री हरदीपसिंह डंग, मंत्री, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, पर्यावरण, मध्यप्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ के कर कमलो द्वारा एवं माननीय सासंद झाबुआ-रतलाम श्री गुमानसिंह जी डामोर की अध्यक्षता में एवं माननीय भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मनोहर भटेवरा जी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पेटलावद श्री सोनू मण्डोत, श्रीमती मथुरा बाई प्रशासकीय समिति अध्यक्ष जनपद पंचायत पेटलावद के विशिष्ट अतिथ्य में आज किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत एसडीओपी सुश्री सोनू डावर तथा बीएमओ श्री एमएल चैपडा सहित पुरी टीम उपस्थित थी एवं अनिल मुथा सासंद प्रतिनिधि पश्चिमी रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य एवं गणमान्य नागरिक एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। वर्तमान में यह अस्पताल कोविड केयर अस्पताल के रूप में कार्य करेगा। यह अस्पताल चार हेक्टर में फैला हुआ हैं इसमें 5 वार्ड है 2 आईसीयू वार्ड है तथा 10 ओपीडी कक्ष है। वर्तमान में 50 बेड की व्यवस्था की गई है। तथा इस अस्पताल में 3 शीफट में 24 घण्टे निरतंर 3 डाॅक्टर 6 नर्स, तथा अन्य स्टाफ द्वारा निरतंर सेवाये दी जायेगी। वर्तमान में दो आक्सीजन कांस्ट्रेटर मशीन 10 आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध है। तथा जन भागीदारी से 16.50 लाख लागत की आक्सीजन जनरेशन प्लाइट लगाया जा रहा है। इसमें करीब 20 मरीजो को 24 घण्टे आक्सीजन उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा अपने उद्बबोधन में कहां कि पेटलावद क्षेत्र में स्वास्थ्य सूविधाओं के लिये एक सौगात है साथ ही राज्य शासन द्वारा प्रदत राशि के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं दान दाताओं द्वारा भी जो सहयोग किया गया है। उसके लिये भी शासन-प्रशासन धन्यवाद ज्ञापित करता है। माननीय सासंद महोदय श्री गुमानसिंह जी द्वारा अपने उद्बोधन में पेटलावद क्षेत्र की जनता के लिये यह स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र का अधिक-अधिक लाभ उठाने का आव्हान किया गया। माननीय जिलाध्यक्ष भाजपा श्री लक्ष्मण सिंह नायक द्वारा अपने उद्बोधन में पेटलावद क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार होने पर शुभंकामना दी। अन्त में श्री श्यामा ताहेड भाजपा पदाधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में सभी लोगो द्वारा कोविड की सावधानी हेतु सोशल डिस्टेसिंग मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग किया गया एवं स्थल को सेनेटाईज किया गया था।
Post a Comment