Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

If anything happens to people playing Bengali doctors and after treating and treating people with fake methods, then who will be responsible for them.

झकनावदा । ग्राम बोलासा में सुखा इस गार्ड नामक बंगाली डाक्टर खेल रहा लोगों की जान से बीना चेकअप किए ही लोगों का कर रहा है इलाज ओर आसपास के लोगों का भी कर रहा है इलाज बिना जांच किए ही लोगों को लगा रहे बॉटल और दे रहे दवाई गोलियां ओर अपने ही घर के सामने खोल रखा है हॉस्पिटल कर रखा जमावड़ा ऐसे में आसपास रहने वाले लोगों ने जब उनसे चर्चा करी तो उन्होंने कहा की पैसे नहीं कमाएंगे तो खाएंगे क्या और आपको तकलीफ हो रही है तो आप अपने घर में रहे जबकि आसपास देखा जाए तो बिना माक्स लगाए अधिक संख्या में लोग वहां आकर करवा रहे है अपना और अपनों का ही इलाज साथ आए लोग भी वही बेढे है और बीमारी के चलते उल्टी भी कर रहे हैं और किसी को उल्टी हो रही है तो वही कर रहे हैं तो क्या प्रशासन के द्वारा क्यों नहीं की जा रही कार्य वाहीं इनके पास कोन सी लेब है जो लोगों को बीना चेकअप किए ही इलाज किया जा रहा है


इंजेक्शन लगाने के 300 रूपये ओर बाटल लगाने के 400 रूपये ओर लोगों को 3 बाटल लगाना ही पड़ेगी नहीं तो बाहर ले जाओ ऐसे में गरीब क्या करे बड़े अस्पतालों के नाम सुनकर ही लोगों को डर लगता है ईधर लॉक डाउन लगा है, नहीं हो रहा 2 गज की दूरी पर माक्स है जरूरी का पालन आखिर क्यों इनको किसी का डर नहीं है



Post a Comment

Previous Post Next Post