Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जय सिह रघुवंशी की रिपोर्ट

India is the only country in the world where women power is worshiped daily.

इंदौर । अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वुमंस प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश आज रविवार को शाम ब्रिलिएंट कॉन्वेशन सेंटर  में महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रम 'शक्ति' का आयोजन करने जा रहा है इस अवसर पर नेशनल टॉक शो, सोशल अवार्ड,मीडिया अवार्ड और पुस्तक विमोचन समारोह हुआ।

नेशनल टॉक शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा अय्यर फेम अभिनेता तनुज महाशब्दे, अभिनेता अजित अरोरा एवं बिग बॉस फेम अभिनेत्री कृति वर्मा सहित वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। अतिथि वक्ता 'कोरोना काल में महिलाओं की भूमिका' विषय पर सम्बोधित किया। 


इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि विश्व में भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जहाँ सदा से ही नारी की पूजा की जाती है। भारत की नारीयों ने कमोबेश हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे बढ़कर सफ़लता प्राप्त की हैं। नई पीढ़ी की महिलाएँ तो और भी आश्चर्यजनक तरीके से तरक्की कर रही हैं। पुरुष समाज गाहे-ब-गाहे अपनी विकृत मानसिकता का परिचय देते हुए महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने का कुत्सित प्रयास करता है, लेकिन अब जागरूक महिलाएँ  इसका कड़ा प्रतिकार कर रही हैं।

वक्ताओं ने सभी सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों को उनके अतुलनीय कार्यों के लिए बधाई दी।

सम्मान समारोह में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व विधायक जीतू जिराती, वरिष्ठ पत्रकार संजीव आचार्य, नवनीत शुक्ला, संजीव माहोरे एवं मीना राणा शाह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। 

इस आयोजन में महिला पत्रकारों को मीडिया अवार्ड्स एवं समाजसेवी, प्रशासकीय अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सोशल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब की स्मारिका 'शक्ति' और क्लब की अध्यक्ष शीतल रॉय द्वारा लिखी गयी पुस्तक का 'अनुभव की अनुभति' का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सतीश पाण्डे व सुनयना शर्मा ने किया एवं अंत में आभार रचना जौहरी ने माना।



इनका हुआ सम्मान

 मीडिया अवार्ड: नाज़नीन नकवी भोपाल, शरबानी बनर्जी भोपाल, श्रुति तोमर भोपाल, ऋतु साहू भोपाल, रानी भारती भोपाल, वंदना तोमर सागर, प्रीति खरे छतरपुर, उषा सिकरवार मुरैना, एकता शर्मा धार, टीना मित्तल बड़वानी, पियूषा भार्गव इंदौर, लवीना फ्रांसिस इंदौर, दिव्या राजे भोसले इंदौर, रुखसाना मिर्जा इंदौर, प्रियंका पांडेय इंदौर, अंकिता जोशी इंदौर, नीता सिसौदिया इंदौर, डॉ. शोभा जैन इंदौर, दीपिका जोशी इंदौर, नेहा जैन इंदौर, शालिनी हार्डिया इंदौर, वर्तिका तोलानी इंदौर, नम्रता बुंदेला इंदौर, कल्याणी देशमुख इंदौर, मीना खाना इंदौर, राधिका कोडवानी इंदौर

     

 सोशल अवार्ड

सपना जैन , मनीषा पाठक सोनी, सपना शिवाले , डॉ. विनीता कोठारी, ज्योति शर्मा , अमृता सोलंकी, प्रियंका पटेल, खरगोन, माला सिंह ठाकुर, सुरभि मनोचा चौधरी, रीना बौरासी सेतिया, आयुषी कासलीवाल, पद्मा शिरके, डॉ. प्रीति सिंह, अलका झा, डॉ प्रगति जैन, सुनयना शर्मा, रीता तुली भोपाल, मेघा गगरानी शर्मा ग्वालियर, सारिका सिंह, चंचल झंवर, ऋतु केडिया। इस मौके पर श्रीमती शोभा पैठणकर को क्लब द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post