Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

SDM Laxmi Gamar conducted surprise inspection of the society at Ayushman Center and Nanpur.

अलिराजपुर । एस.डी.एम. लक्ष्मी गामड़ ने नानपुर में सोसायटी का निरीक्षण किया। इस दौरान सोसायटी में अनाज को लेकर हितग्राहियों से चर्चा भी की एवं चर्चा में वितरीत अनाज में प्रत्येक हितग्राही को दो किलो गेहु, केरोसिन, एवं बाजरा जो इसी महीने से वितरण से शुरू हुआ है वो सही तरीके से वितरण होना भी पाया गया इसके बाद एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने ग्राम पंचायत नानपुर में आयुष्मान सेंटर का भी निरीक्षण किया और आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम में जिन जिन लोगो के आयुष्मान कार्ड नही बने हैं वो अपनी अपनी समग्र आईडी, आधार कार्ड लेकर आये और आयुष्मान सेंटर पर अपने अपने आयुष्मान कार्ड बनाये और शासन की योजनाओं का फायदा लेे।



Post a Comment

Previous Post Next Post