Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

On the occasion of National Women's Day, Women Empowerment Workshop concluded and automatic Dona Pattal Unit launched.

अलीराजपुर । उदयगढ़ आजीविका मिशन के तहत महिला सामाजिक एवं आर्थिक तौर पर सशक्त हो रही है और विकास के कार्यों में उनकी भूमिका अलग से परिलक्षित हो रही है यह विचार जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने स्थानीय मांगलिक भवन में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर आजीविका मिशन उदयगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्ति कीए। कलेक्टर ने मां सरस्वती के चित्र एवं बालिका पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन परिवार एवं समाज में आर्थिक स्वालंबन से आऐ बदलाव के बारे में समूह सदस्य सीधी चर्चा की। विकासखंड समन्वयक विजय सोनी ने बताया कि जिला अधिकारियों ने ग्राम छोटी ज्वारी में शीतला माता समूह के सदस्य के यहां सब्जी उत्पादन से आए बदलाव के बारे में समूह सदस्य चर्चा की इसके बाद गांव भाडा खापर में जंगल आजीविका ढाबा, श्री कृष्णा ऑटो पार्ट्स मोबाइल रिपेयरिंग एवं ग्राम खुशाल बड़ी में रावत समुह संचालित कड़कनाथ मुर्गी पालन गतिविधि को देखा और वहां पर दाल मिलता था आटा चक्की का विधिवत शुभारंभ किया। 


कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष शर्मा ने समूह सदस्यों को हर संभव सहयोग एवं ऋण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सीता माता आजीविका समूह सेवड द्वारा तैयार आजीविका सत्तू एवं आजीविका लड्डू का विमोचन भी जिलाधीश महोदय एवं उपस्थित अधिकारीयों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संकुल संगठन अध्यक्ष गनबाई राज संगठन अध्यक्ष फुल्की भाई तुलसी समूह की ओर से श्रद्धा राठौड़ ने गतिविधियों की जानकारी दी। ग्राम भांडा खापर की समूह सदस्य मीना ने पेयजल की समस्या को रेखा से सीईओ जिला पंचायत द्वारा तत्काल मंजूरी दे दी गई। इस दौरान तुलसी स्वयं सहायता समूह उदयगढ़ को सर्वश्रेष्ठ समूह, गौरव राठी शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक, आजीविका मिशन उदयगढ़ की टीम, सीता माता समूह सेवड को सर्वोत्तम कृषक समूह, झूमी कलम सिंह को सरस्वती महिला किसान का प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा उदयगढ़ के द्वारा चार पथ विक्रेता को रुपया 10000 के चेक का वितरण भी करवाया गया। ग्राम पंचायत उदयगढ़ द्वारा समूह को भवन उपलब्ध करवा कर कार्यक्रम आयोजन हेतु सरपंच गजराज मौर्य, सचिव बद्री भाबर एवं रोजगार सहायक सुनील गेहलोत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान पवन शाह सीईओ जनपद उदयगढ़, कोकिला चौहान, दिनेश वसुनिया, भूरिया , कलम सिंह चौहान, नीना राठौड़, रेखा, किरण आदि ने सहयोग किया। संचालन विजय सोनी आभार प्रदर्शन इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी के क्षेत्रीय प्रबंधक पुनीत सोनी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान करीब 500 महिलाओं ने भाग लिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post