अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा में एवं आसपास के क्षेत्रों में कोरोनावायरस जैसी महामारी मैं अपनी निस्वार्थ सेवा देने वाले कर्मचारियों का टीकाकरण अभियान 27 जनवरी को शुरू किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती की तसवीर पर पुष्प माला एवं दिप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का श्रीगणेश किया गया। पूरा अस्पताल हाल गुब्बारे एवं फिते से सजाया गया। टीका अभियान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एम एल चोपड़ा की अध्यक्षता में शुरू किया गया। उक्त अभियान में स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका कार्यकर्ता को प्रथम कोविड-19 का टीका लगाया गया। बीएमओ डॉ एम एल चोपड़ा ने बताया कि यह टीकाकरण अभियान 3 दिनों तक चलाया जाएगा। कुल लक्ष्य 210 का है। पहले दिन 100 टीके लगाए जावेगे। दूसरे दिन का लक्ष्य 100 टीके का है। व तीसरे दिन दस टिके का लक्ष्य है ।उक्त अभियान में डॉक्टर चोपड़ा के नेतृत्व में पूरी स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्य कर रही है। टीकाकरण का समय सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक का सुनिश्चित किया गया है। इसके साथ ही चोपड़ा ने बताया कि 27 जनवरी को पेटलावद रायपुरिया झकनावदा सारंगी करवड़ एवं बामनिया में यह अभियान चलाया जा रहा है। मुक्त अभियान में टीकाकरण कार्य के अंतर्गत सर्वप्रथम हॉस्पिटल मुख्य द्वार पर एक स्टाल लगाया गया जिस पर सैनिटाइजर एवं टेंपरेचर नाप कर चेक किया जा रहा है द्वितीय चरण में पंजीयन का कार्य किया जा रहा है एवं तृतीय चरण में उक्त कर्मचारी को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है।
यह रहे उपस्थित
स्टाफ नर्स रमीला बामनिया, कृष्णा जामले, कविता पटेल, एएनएम सुशीला मर्शकोल, संयाया बामनिया, निर्मला रावत, मनोरमा परमार, जोस्पिन डामोर, पम्पा निनाना, बबिता सारेथाम, संगीता मोरी, आसमा अगासिया, सिटी आत्माराम कुशवाह, सुपरवाइजर बहादुर मेड़ा,कल्लू शिंदे, फूलसिंह देवल, सिवान कटारा, आईदान मेड़ा कम्प्यूटर आपरेटर, एडिवी विजय कुमार वोहरा (कवि रत्न) उपस्थित थे।
Post a Comment