Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Dr. Rinku Khataria was honored with provision certificate after Vaccination

थांदला। कोरोना वारियर डॉ रिंकू खतेडिया को विगत नौ माह से थांदला कोविड सेंटर पर दी जाने वाली अनमोल सेवाओं के लिए झाबुआ सीएमएचओ जयपालसिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ बी एस भगेल, टीकाकरण अधिकारी राहुल गणावा, द्वारा प्रोविज़न सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें शासन की गाइड लाइन कोरोना का टीका भी लगाया गया जहाँ तीस मिनट ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद उन्हें छुट्टी द्व दी गई। उनके साहसिक कार्य के लिए मील शासन के सम्मान पर सभी शुभचिंतको ने उन्हें बधाई दी है।





Post a Comment

Previous Post Next Post