अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलीराजपुर । जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संस्कृति जैन ने जन सुनवाई में आवेदकों की समस्याएं एवं शिकायतों संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए संबंधित आवेदन पर आवष्यक कार्रवाई संबंधित निर्देश विभाग प्रमुखगण को दिये। जन सुनवाई में कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें नामांतरण, स्वरोजगार योजना में ऋण प्रदान कराने, सडक निर्माण से कृषि भूमि के नुकसान होने से मुआवजा दिलाने, सुदूर सडक निर्माण स्वीकृति, अनुकंपा नियुक्ति, अवैध कब्जा हटाने सहित अन्य विषय से जुडे आवेदन प्राप्त हुए। जन सुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारीगण को आवष्यक कार्रवाई सुनिष्चित करने संबंधित निर्देश दिए गए। जन सुनवाई में अपर कलेक्टर सुरेशचन्द्र वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जैन ने संबंधित विभाग प्रमुखों को प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करते हुए समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।
Post a Comment