अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर । शुक्रवार को इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री ने नए साल की बधाई देकर बच्चों को दिए गिफ्ट भी दिए । नववर्ष के पहले दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर में प्रजा का हाल जानने पहुंचे। इंदौर के पंचशील नगर में वे कुछ घरों में पहुंचे। बच्चों और महिलाओं से मिलकर उन्हें न केवल नववर्ष की बधाई दी बल्कि गिफ्ट भी दिए। एक बुजुर्ग महिला मुख्यमंत्री को देखते ही भावुक होकर रो पड़ी। यह महिला पहले भी मुख्यमंत्री से मिल चुकी थी। अपने घर में मुख्यमंत्री को देखकर वह भावुक हो उठी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नव वर्ष पर इंदौर में गरीबों के बीच पहुंचे और उन्होंने उनके साथ नववर्ष मनाया।
Post a Comment