पीथमपुर में उड़नदस्ते ने मारा छापा, शाजापुर से लाई जा रही थी आरकाट की कीमती लकड़ी।
संपादक मोहम्मद आमीन✍️
धार। वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्राले को धर दबोचा, जिसमें आरकाट लकड़ी भरी हुई थी। यह कार्रवाई डीएफओ अशोक सोलंकी के निर्देशन में की गई,जब उड़नदस्ता प्रभारी राजेंद्र राठौर को सूचना मिली कि शाजापुर जिले आगर से एक ट्राला संदिग्ध लकड़ी लेकर पीथमपुर की ओर जा रहा है।
सूचना मिलते ही उड़नदस्ता हरकत में आया और पीथमपुर के सागौर कुटी चौराहे पर ट्राले नंबर एमपी-13-जीए-2492 को रोका गया। जांच में आरकाट की अवैध लकड़ी बरामद की गई।आरोपी फुलसिंह सोंधिया को मौके पर गिरफ्तार किया गया और ट्राले को जब्त कर बगड़ी के सब रेंज कार्यालय भेजा गया। विभाग अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रहा है ताकि तस्करी की पूरी श्रृंखला का पर्दाफाश किया जा सके। अधिकारियों ने कहा कि तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment