Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार उज्जैन

Ms. Seema Sharma ADPO was awarded the international award "Global Pride-Peace and Nobility".

उज्जैन । दिनांक 31.12.2020 को सुबह 9:45 बजे एक अंतरराष्ट्रीय संस्था विटि गॉसिप एसोसिएशन के द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में रतलाम में पदस्‍थ एडीपीओ एवं उज्‍जैन संभाग की जनसंपर्क अधिकारी अभियोजन सीमा शर्मा को अपने कार्य-क्षेत्र में किये गये उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय ग्‍लोबल प्राइड–पीस एंड नोबिलिटी अवॉर्ड प्रदान किया गया।


सुश्री सीमा शर्मा द्वारा बताया गया है कि विटि गॉसिप एसोसिएशन एक अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍था है जो बौद्धिक कार्यों से जुड़े लोगों को अपने कार्य क्षेत्र में असाधारण एवं उत्कृष्ट योगदान एवं प्रदर्शन के लिए सम्मानित करती हैं। इस संस्था के द्वारा वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्‍न देशो के 40 लोगो को सम्‍मानित किया गया। जिनमें भारत, कनाडा, फिलिपींस, ग्रीस, वियतनाम, यूएसए, जापान, सिंगापुर, मोरक्‍को, साउथ अफ्रिका इथोपिया, क्रोएशिया बांग्‍लादेश आदि 15 देशो के प्रतिभागी सम्‍म‍िलित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post