Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

District officers should conduct surprise inspection of their subordinate offices - Collector Mr. Rohit Singh.

झाबुआ । समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिले में अपने अधीनस्थ कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करें और कार्यो को समय सीमा मे पूर्ण करने के लिए निर्देशित करें। श्री सिंह ने अपर कलेक्टर राजस्व को राजस्व अधिकारियों के न्यायालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जनपद पंचायतों, कलस्टर की पंचायतों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 


श्री सिंह ने समाधान ऑनलाईन की लम्बित शिकायतो का विभाग वार तथा शिकायतवार सघन समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का नियमानुसार तत्काल निराकरण करें। इसमे किसी भी प्रकार की उदासीनता तथा लापरवाही बर्दाशत नहीं की जावेगी। उन्होने प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की प्रगति की सघन समीक्षा की और इस योजना के तहत बैंकों द्वारा किए गए वितरण की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे। इस बैठक में राजस्व अधिकारियों द्वारा विभिन्न मदो में की गई वसूली के कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक मे नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियो की समीक्षा की गई और सर्वेक्षण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिले मे गौ शालाओं के संचालन और प्रबंधन की समीक्षा की गई तथा जिले मे 13 नई गौ शालाएं स्थापित करने के लिए भूमि का चयन करने के निर्देश दिए गए। 

जिले मे स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज एवं उनके माध्यम से किये जा रहे कार्यों की सघन समीक्षा की गई। इस बैठक में मिशन चिरंजीवी के तहत बनाए गए आयुष्मान भारत योजना के कार्ड की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और इस कार्य में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए गए। कलस्टर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कलस्टर की ग्राम पंचायतो का समय-समय पर निरीक्षण करे और कार्ड बनाने के कार्य मे अपेक्षा अनुरूप सुधार लाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय तथा सिविल अस्पतालो मे विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की और अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को विद्युत की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने जिले मे सुशासन के क्षेत्र मे किए गए नवाचारो की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस क्षेत्र मे नवाचार के कार्य करें। उन्होने जिले मे खाद्य पदार्थो में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत की गई कार्यवाही की समीक्षा की और मिलावट से मिक्त के लिए प्रभावी तथा कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही पेट्रोल पम्पों पर डीजल पेट्रोल मे मिलावट को रोकने के लिए आकस्मिक जांच करें और पेट्रोल डीजल में मिलावट पाई जाने पर कडी कार्यवाही की जावे। श्री सिंह ने जिले मे विभिन्न प्रकार के माफियाओं के विरूद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा की और इस कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने जिले मे अवैध रूप से खनिज उत्खन्न तथा अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए इन अधिकारियों को अवैध खनिज उत्खन्न परिवहन तथा अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 


श्री सिंह ने अवगत कराया कि आगामी 15 जनवरी को जिला मुख्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जावेगा। उन्होने इस मेले के लिए स्थान का चयन तथा अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डॉ0 अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, तहसील तथा जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post