Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से फरहान कपड़िया की रिपोर्ट

Understanding the civic body elections trailer for the next assembly election, all the MLAs should also get involved in the preparations for this election as well as the assembly elections ... Former Chief Minister Kamal Nath.

भोपाल । नगरीय निकाय चुनाव को कभी छोटा नहीं समझे ,कभी हल्के में नहीं लें ,यह जनता से सीधे जुड़ा वाला चुनाव होता है ,इसे आगामी विधानसभा चुनाव का ट्रेलर समझकर सभी विधायक आज से ही जुट जाएं और इस चुनाव के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट जाएं।तेरा-मेरा ,अपना-पराया नहीं करते हुए जीतने वाले योग्य उम्मीदवार की मदद करें ,उसके नाम को आगे बढ़ाएं , उसे अपना बनाये और उस को जिताने में जुट जाएं।वार्ड और पंचायत विधानसभा की जड़ होते हैं यदि आपने जड़ मजबूत कर ली तो पौधा खिलने से कोई नहीं रोक सकता है।चुनाव के माध्यम से आप जो बीज बोयेंगे, उसी को फलदार पौधे के रूप में पाएंगे।इसलिए आज से सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं और इस चुनाव के माध्यम से अपनी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी प्रारंभ कर दें “ उक्त संबोधन आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव जनता से सीधे जुड़ाव वाला चुनाव होता है , इसके माध्यम से आप जनता से अपने संबंधों को और प्रगाढ़ कर सकते हैं।इन चुनावो  को बेहद गंभीरता से लेते हुए सभी जी-जान से इस चुनाव में जुड़ जाएं।आज की राजनीति  पूर्व की तरह नहीं है ,आज जनता से सीधा संबंध रखने वाला जनता की पहली पसंद होता है।


इस अवसर पर श्री नाथ ने कहा कि सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में किसान आंदोलन के समर्थन में भी जन जागरण अभियान चलाएं।हमें इन काले कानूनों की वास्तविकता जनता तक पहुँचाना होगी कि किस प्रकार स्व.इंदिरा गांधी जी ने अपने कार्यकाल में कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय व फैसले लिए थे।इंदिरा गांधी जी ने एमएसपी से लेकर कृषि उत्पादों के किसानों को वास्तविक मूल्य दिलाने के लिए कई क्रांतिकारी फैसले लिए थे।आज केंद्र की मोदी सरकार कुछ औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।इन काले कानूनों के माध्यम से एमएससी बर्बाद हो जाएगी मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी, जमाखोरी कालाबाजारी बढ़ेगी, कारपोरेट जगत को फायदा होगा ,इसके दुष्परिणामों से किसान बर्बाद हो जाएगा ,इस सच्चाई को आज हमें जन-जन तक पहुंचाना है।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भाजपा सरकार में प्रदेश भर में कांग्रेसजनों पर दमन का मामला उठाया।उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के कार्यक्रमो को कोरोना की आड़ लेकर अनुमति देने से मना कर दिया जाता है और वही भाजपा के कार्यक्रम बेरोकटोक आयोजित होते हैं।पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दमन किया जा रहा है।इसके विरोध में हमें मुखरता से आवाज बुलंद करना होगी।


विधायक आरिफ मसूद ने उज्जैन-जबलपुर व मंदसौर की घटना को उठाया और कहा कि किस प्रकार दमन पूर्वक कार्रवाई की जा रही है।उज्जैन की घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक समिति बनाने की उन्होंने मांग की। उज्जैन की घटना पर एक समिति बनाई गई जो उज्जैन जाकर पूरी घटना की जांच करेगी। विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने आदिवासी ब्लॉकों में आदिवासी विभाग के तहत चलने वाले स्कूलों को शिक्षा विभाग में स्थानांतरित करने का मामला उठाया। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव श्री सुधांशु त्रिपाठी, कुलदीप इंदौरा ,सी पी मित्तल व संजय कपूर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।बैठक में कांतिलाल भूरिया, डॉक्टर गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा ,नर्मदा प्रसाद प्रजापति भी उपस्थित थे। बैठक का संचालन श्री चंद्रप्रभाष शेखर  ने किया और आभार श्री राजीव सिंह ने माना।

नरेंद्र सलूजा 

मीडिया समन्वयक

Post a Comment

Previous Post Next Post