अग्रि भारत समाचार से फरहान कपड़िया की रिपोर्ट
इंदौर । अपाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर श्री भुवनेश पटेल के आव्हान पर गुरुवार को इंदौर में संघ के जिला अध्यक्ष रमेश यादव सरंक्षक हरीश बौयत के नेतृत्च में अपर कलेक्टर श्री पवन जैन आय. ए. एस. को ज्ञापन सौपकर मांग की गई की माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा याचिका क्र. 237-2020 एवं इन्द्रा साहनी तथा slpc 5634-2019सिविल अपील 72111-7212-2019-slpc 23223-2018 में दिये गये निर्णयों का पालन किया जाये।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप सें संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप धौलपुरे, संजय आठवाल, पवन शर्मा, मुन्ना परमार, गौरव, गवाते, दिनेश परमार, आंनद मोरे आदि मुख्य रूप सें उपस्थित थे।
Post a Comment