अग्रि भारत समाचार से पारस सोलंकी की रिपोर्ट
धार । जिले के ग्राम अवल्दामान में टंट्या मामा के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर याद किया वीर योद्धा महान क्रांतिकारी टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर अवल्दामान के ग्राम खड़की में सहित आसपास ग्रामीणों में उत्साह पूर्वक मनाया गया बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण उन्हें याद किया है। खड़की के भारत मुवेल ने बताया कि लामटियापुरा में टंट्या मामा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उन्हें जीवन पर प्रकाश डाल कर ग्रामीणों को बताया कि टंट्या मामा महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे उन्हें आदिवासियों गरीबों के खिलाफ होने वाले अन्य अत्याचार शोषण के विरुद्ध लड़ाई लड़कर अंग्रेजों के गोरील्ला युद्ध में परास्त किया था वह जल जंगल जमीन रख सकते थे। नारायण मुवेल, अनिल, अजय, अर्जुन, छतर सिंह चैन सिंह, मुकेश, श्रवण, राहुल रामलाल, अजय भवर, जगदीश, पर्वत, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सभी आदिवासियों युवाओं ने समाज के हित में विचार रखें।
Post a Comment