अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलीराजपुर । कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले में लोकसेवा केन्द्रों एवं कॉमन सर्विस सेन्टरों के माध्यम से आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड बनाए जाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर गुप्ता ने सीएमएचओ, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत, कॉमन सर्विस सेन्टर जिला प्रबंधक को समय सीमा में आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने संबंधित निर्देश दिए है। उन्होंने पंचायत स्तर के मैदानी अमले, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की जानकारी एवं योजना के महत्व की जानकारी साझा करने के निर्देश दिए। उक्त संबंध में विभाग प्रमुखों को आवष्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के 110 कॉमन सर्विस सेन्टरों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में विशेष कैम्प आयोजित किये जाकर आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड निर्माण की प्रगति सुनिष्चित की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड बनाए जाने की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट समस्त सीएससी वार प्रस्तुत की जाए। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड बनाए जाने हेतु हितग्राही को समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लेकर कार्ड निर्माण स्थल पर उपस्थित होना है।
Post a Comment