Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

Laid siege to Shankar Lalwani's house.

इंदौर । क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी को कृषि क़ानूनको लेकर घेरने पहूचे यूथ कोंग्रेस के कार्यकर्ता उनके निवास पर नवदा पंथ धार रोड से ट्रेक्टर लेकर निकले जिन्हें रास्ते मे महू नाक पर पुलिस पीसीआर ने रोक के ट्रेक्टर को अपनी गिरफ्त में लिया उसके बाद भी कांग्रेसी युवा अपनी बाईक व पैदल पोहच के सांसद शंकर लालवानी के यहाँ पोहचे जहाँ बेरिकेट्स लगे हुए थे जिसके कारण वही यूथ धरने पर बैठे पुलिस ने धरना प्रदेशन कर रहे युवाओ को उठाने की कोशिश की जिसके चलते यूथ की भीड़ और पुलिस में धक्का मुक्की हुई।


जिला अध्यक्ष दौलत पटेल शहर उपाध्यक्ष तत्सम भट प्रदेश सचिव सरफ़राज़ अंसारी शहर उपाध्य्क्श स्वप्निल काम्बले,प्रदेश महासचिव शादाब खान और मोनिका मंडेर प्रदेश सचिव दुर्गेश पटेल ज़िला महासचिव सोहेल पटेल,3 नम्बर विधानसभा अध्यक्ष अनमोल ढोली,शहर उपाध्यक्ष शावेज खान,शहर महासचिव अभिजीत पांडे,राऊ विधानसभा उपाध्यक्ष शहजाद बाबा व सेकडो कर्यकर्ताओ को लेकर पहूचे । प्रशासन से झड़प के बाद धरने पर बेठे कर्यकर्ताओ ने काले कानून के विरोध में नारे बाज़ी करके किसानो पर थोपे हुए काले क़ानून को वापस लेने के लिए मांग की।




Post a Comment

Previous Post Next Post