Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से बुरहान भाई बोहरा की रिपोर्ट

In Kundanpur area, dry water thirsty earth water has reduced.

कुन्दनपुर । क्षेत्र में नदी का जल स्थर हुआ कम   खेत प्यासे हैं। कुन्दनपुर का यह इलाका जल की अधिकता के लिए जाना जाता है इसके बावजूद यहां के आदिवासी बाहुल्य किसानों को फसल के पटवन के लिए तरसना पड़ रहा है। लगातार नीचे जा रहे जल स्तर ने किसानों की चिंता और भी बढ़ा दी है। एक ही नदि इस क्षेत्र से गुजरती है। परंतु यह भी सूखी पड़ी हैं।

एक ही हैडपम्प है जो वर्षो से सभी की प्यास बुझाते आ रहा है। बाकी सभी हैडपम्प के हालात कुछ इस तरह है।

गर्मी आते ही अपना दम तोड़ देता है ये हैडपम्प।

सबसे ज्यादा परेशानी जिले के कुन्दनपुर क्षेत्र ग्रामीण के लोगों को उठानी पड़ रही है।उक्त जानकारी नगर के कृष्णपाल सिंह ठाकुर ने दी







Post a Comment

Previous Post Next Post