अग्रि भारत समाचार से फरहान कापडिया की रिपोर्ट
इंदौर । शहर के खजराना राजनीति हल चल बनाये रखने वाले दो युवा चेहरे उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त । मंडल अध्यक्ष इम्तियाज़ मेमन की अनुकंपा पर नियुक्ति की गई । दोनो ही खजराना में भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता है । सोशल मीडिया पर दिन भर मुबारकबाद का सिलसिला चलता रहा । दोनों अक्सर खजराना के छोटे बड़े मामलों में सुर्ख़ियों में बने रहते हैं । उक्त नियुक्ति पर इष्ट मित्रों , परिवार जन, समाज जन ने बधाई व शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Post a Comment