अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट
कल्याणपुरा । आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष पप्पूसिंह हटिला की अनुशंसा पर कल्याणपुरा संकुल के अध्यक्ष जोगेन्द्र शर्मा ने संकुल की कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमे कल्याणपुरा संकुल सचिव मोतीसिंह टगरिया, उपाध्यक्ष गणपत हटिला, सह-सचिव कैलाष बामनिया, संकुल महिला अध्यक्ष श्रीमती शोभना मेड़ा एवं सचिव रेखा बामनिया तथा संयोजक श्रीमती संगीता डामोर को मनोनीत किया है। सभी नव-मनोनीत पदाधिकारियों को संकुल के समस्त अध्यापकों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष श्री हटिला ने सभी नव-नियुक्ति पदाधिकारियों को संगठन के हित में कार्य करने एवं समस्त निर्देषो का पालन करते हुए कहा है।
Post a Comment