Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर

Awareness program organized by voluntary organizations on International Women's Violence Eradication Day.

बुरहानपुर । जिला महिला बाल विकास विभाग बुरहानपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन व मार्गदर्शन एवं शाहपुर क्षेत्र के परियोजना अधिकारी श्री महेश मेहरा के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग करते हुए तीस नवंबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस शाहपुर क्षेत्र के ग्राम जैनाबाद में शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं श्री गुरुदत्तात्रय सेवा ट्रस्ट सुरत जिला इकाई बुरहानपुर के अध्यक्ष महेंद्र जैन एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर की अध्यक्ष एवं समाज सेवी श्रीमति सरोज ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इस अवसर पर शाहपुर क्षेत्र की सुपरवाईजर श्रीमती कुसुमलता तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम की शुरुआत में महिला बाल विकास विभाग बुरहानपर शाहपुर ग्रामीण क्षेत्र की सुपरवाईजर श्रीमती कुसुमलता तिवारी ने उपस्थित महिलाओं  को महिला एवं बाल विकास विभाग की चलाई जाने वाली समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं बताया कि क्षेत्र की किसी भी महिला को अगर कोई हमारे सबंधित विभाग से कोई भी काम हो तो आप संर्पक साधकर उस काम को पूरा करावे जिससे की आप लोग लम्भान्वित हो सके। साथ ही महिलाओ पर घरेलु हिंसा से सम्बन्धित अत्याचारों से कैसे हमे बचना है और क्या कदम उठाना है इस महती जानकारी से सदन को बारीकी से अवगत करवाकर लम्भावित किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी एवं मानव अधिकार आयोग के जिला संयोजक व् गुरुदत्तात्रय सेवा ट्रस्ट बुरहानपुर के अध्यक्ष महेंद्र जैन ने कहा की समाज में जब तक महिलाये सशक्त नही होगी, तब तक समाज की उन्नति के साथ साथ वह स्वयं की उन्नति भी करने में अपने आप को अक्ष्यम महसूस करेगी। घर की बेटी बहु या अन्य कोई महिला अपने पर अत्याचार सहती है तो वह भी एक अपराध है l कृपया एसे होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए आप इन सशक्त माध्यमो का जैसे पुलिस विभाग , महिला बाल विकास विभाग , कलक्ट्रेट , वन स्टाफ सेंटर एवं जिला स्तरीय परिवार परामर्श केंद्र पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर निराकरण करवा कर अपने अधिकारों का उपयोग कर लाभान्वित हो सकती है। मुख्य अतिथि जायंट्स ग्रुप अध्यक्ष श्रीमती सरोज ठाकुर ने कहा की चाहे घर हो या कही भी एसा कोई स्थान हो, जहा पर अगर हमारे अधिकारों का हनन होता हो तो हमे चुप न रहते हुए आवाज उठाकर विरोध करना चहिये।  तभी हम एक सशक्त समाज की कल्पना कर सकते है।आपने कहा की महिलाये जब तक अबला से सबला नही बनेगी तब तक हम नारी समाज का उत्थान नही कर पायेगे। कार्यकम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन विभाग की सुपरवाईजर श्रीमती कुसुमलता तिवारी ने किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post