Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाउदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

The construction of Jobat-Khattali-Nanpur road is being done with heavy graft,  poor road construction

अलीराजपुर । आदिवासी इस बाहुल्य जिले मे केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वपुर्ण योजनाओ का लाभ आमजनो को मिलना अब दुर की कोडी नजर आने लगी है। प्रदेश सरकार गरीब वर्गो सहित आम जनता को लाभ पहुचाने की दृष्टि से नित नई-नई योजनाएं लागु कर रहे है। परंतु शासन-प्रषासन के जिम्मेदार नुमाइन्दे ओर कतिपय ठेकेदारो की आपसी सांठगांठ के चलते योजनाए असमर्थ साबीत हो रही है।


और राज्य शासन की जनहितैषी योजनाओं पर पानी फेरकर प्रदेश सरकार की छबि को धुमिल करने का प्रयास कर रहे है। जी हां अलीराजपुर जिले के जोबट-खट्टाली-नानपुर सडक निर्माण कार्य मे कुछ ऐसा ही चल रहा है। जहां नियमो को ताख पर रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा है।


मापदंड के अनुरुप नही हो रहा है सडक निर्माण

उल्लैखनिय है कि जोबट-खट्टाली-नानपुर 22 किलोमीटर का सडक निर्माण कार्य इन दिनो प्रगति पर है। उक्त सडक निर्माण कार्य मे अनियमितताए ओर घोर लापरवाही बरतकर घटिया स्तर का निर्माण किया जा रहा है। प्रगतिरत निर्माण कार्य को देखकर ऐसा प्रतित हो रहा है कि भृष्टाचार रुपी गंगा मे सब गोता लगाकर नहा धो रहे है। अधिकारियो एवं ठेकेदार की मिलीभगत से नियमो को ताख पर रखकर उक्त सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य मे गुणवत्ताविहीन और घटिया निर्माण का नजारा ओर शासन के रुपयों का बंदरबाट किस प्रकार किया जा रहा है, यहां आसानी से देखने को मिल जाएंगा। सडक निर्माण कार्य को देखकर ऐसा लग रहा है कि संबधित ठेकेदार द्धारा जेसे-तेसे सडक का निर्माण कर इतिश्री करने मे लगे हुए है। उक्त सडक निर्माण कार्य मे गिट्टी ओर बडे बोल्डर की जगह खराब एवं घटिया स्तर के मटरियल का उपयोग कर सडक पर बिछाया जा रहा है। जारी निर्माण कार्य से धुलो का गुबार भी उड रहा है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरो को परेषानी उठानी पड रही है। आमजन कोरोना से बचने के बजाए सड़क पर उड़ती धूल के कारण मास्क का उपयोग कर रहे हैं।

बिना मास्क लगाए निकलने पर धूल से छींकें आना शुरू हो जाती है, आंखों में जलन होने लगती है। जिससे राहगीरो मे संक्रमण होने का खतरा बढ रहा है। इस मामले में सड़क निर्माण के निगरानी अधिकारी देवेंद्रसिंह तोमर से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि शासन की जारी गाईड लाइन से कार्य हो रहा है, इसकी ज्यादा जानकारी हमारे प्रोजेक्ट अधिकारी ही देंगे। बहरहाल उक्त निर्माण कार्य शासन के तय मापदंड के अनुसार नही किया जा रहा है, जो एक जांच का विषय है..!


तात्कालिन प्रभारी मंत्री बघेल ने किया था भुमिपुजन

गोरतलब है कि उक्त सडक निर्माण कार्य का विगत फरवरी मे कमलनाथ सरकार के तात्कालिन मंत्री सुरेंद्रसिंह हनी बघेल ने जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया एवं अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल की मोजुदगी मे भुमिपुजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। जोबट-खट्टाली-नानपुर तक सडक मार्ग की लागत करीब 67 करोड रुपए है। ज्ञात रहे कि सडक निर्माण कार्य को लेकर विगत माह ग्रामिणवासियो ने सडक निर्माण की गुणवंता को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे। साथ ही ग्रामिणवासियो ने क्षैत्रिय विधायक सुश्री भुरिया एवं जिला प्रशासन से इसकी शिकायत भी की थी। वही उक्त मार्ग पर आए दिन हो रही दुर्घटना को लेकर भी शिकायत की गई थी। जिसको लेकर विधायक भुरिया ने संबधित ठेकेदार ओर निगरानी अधिकारियो को जमकर फटकार भी लगाई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post