अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलीराजपुर । जिला कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय टॉकीज चौराहा व बस स्टैंड स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। जिसमें उपस्थित अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल , जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल द्वारा स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष ओम सेठ, राधेश्याम डी माहेश्वरी, खुर्शीद अली दीवान, पर्वत सींग राठौड़, सुरेश परिहार, श्याम सेंडी, अनिल बावजी, सोनू वर्मा, दिलीप पटेल, राजेंद्र गुड्डू, रफीक कुरैशी, हाजी आरिफ बलोच, तय्यबी बोहरा, पप्पू पटेल, इरफान मंसूरी, राजू बामनिया , बद्री राठौर, धनराज राठौड़, इमरान खत्री, संजू माहेश्वरी, अंकित माहेश्वरी आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post a Comment