Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी की रिपोर्ट

Four-day immortal martyr Saint Kanwarram Saheb Sant Baba Hardasram Saheb and Sant Baba Gelaram Sahebs Varsi Festival begins

खंडवा ।  पूज्य अमर शहीद संत कंवरराम साहबजी का 63 वां बरसी उत्सव , पूज्य संत बाबा हरदासराम साहब जी का 43 वां बरसी उत्सव व पूज्य ब्रह्मस्वरुप संत बाबा गेलाराम साहेबजी का 12वां वरसी उत्सव आज अमर शहीद संत कंवरराम ट्रस्ट जलगांव साहब के तत्वावधान में बुधवार 4 नवंबर से शनिवार 7 नवम्बर तक अनेक संतों महात्माओं की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा।


यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी नेे बताया महाराष्ट्र शासन के आदेशानुसार कोरोना महामहारी को देखते हुए इस वर्ष वरसी साहब का स्वरुप स्थानिक स्तर पर रहेगा। पूज्य वरसी साहब निमित्त श्री अखंड पाठ साहेब बुधवार 4 नवम्बर शाम 5 से 7 बजे तक, झंडावंदन शुक्रवार 6 नवम्बर दोपहर 12 बजे श्री अखंड पाठ साहब का भोग साहब , शुक्रवार 6 नवम्बर, शाम 5 से 7 बजे तक व उत्सव का पल्लव साहब शनिवार 7 नवम्बर को सुबह 10 बजे होगा। सभी कार्यक्रम संत महात्माओं संबंधित व्यक्तियों का एवं गुरु ग्रन्थ साहब के पठन करनेवालों की उपस्थिती में होंगे।


इन सभी कार्यक्रमों को श्रद्धालुजन ऑनलाईन देख सकेंगे। कोविड-19 को  देखते हुए बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था नहीं हैं। तीन दिन होने वाले भजन कार्यक्रम ऑनलाईन रात 10 सेे 12 बजे तक फेस बुक पेज पर देख सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post