अग्री भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
संस्था एक पहल ने मास्क ही वैक्सीन है के तहत मास्क अवश्य पहनो जन जागरूकता अभियान चलाय।
इंदौर । संस्था एक पहल ने कोरोना महामारी के इस नाजुक समय में मास्क ही वैक्सीन अभियान के तहत मास्क अवश्य पहनो जन जागरूकता अभियान चलाया। संस्था के सचिव बुरहानुद्दीन शकरूवाला व उपाध्यक्ष राजेंद्र असावा ने बताया की राजमोहल्ला क्षेत्र में संस्था के बुरहानुद्दीन शकरूवाला, राजेंद्र असावा, बाबूलाल अग्रवाल, हंसराज भाटी, जितेंद्र भावसार, राजेश जोशी, गौरव पाठक व दिलीप जोशी ने मास्क वितरण किया।
साथ ही बिना मास्क लगाएं धुमते लोगों को मास्क दे कर मास्क लगाऐ रखने की समझाइश भी दी के समय का तकाजा है की मास्क लगाएं रखे। स्वंय के साथ दुसरे के बचाव में भी सहायक बने। कहीं भी जाएं मास्क लगाकर ही जाए। मास्क ही वैक्सीन है। संस्था एक पहल के सभी पदाधिकारी व सदस्य भी सपरिवार इसका पालन कर अन्य को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे है ।
Post a Comment