Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जिला संवाददाता कादर शेख की रिपोर्ट





कांग्रेस ने मनाई गांधी जयंती हाथरस की घटना के पर्चे किए वितरित, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी किया  याद।

झाबुआ । 2 अक्टूबर शनिवार को देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस अवसर पर समस्त कांग्रेस जन गांधी प्रतिमा स्थल फव्वारा चौक पर एकत्रित होकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर  माल्यार्पण किया गया इसी अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भी याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर हाथरस की घटना को लेकर बलात्कार की शिकार मृत पीड़िता मनीषा की आत्मा की शांति को लेकर 2 मिनट का मौन रख  उसे भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई मनीषा को न्याय दिलाने के संबंध में पर्चे भी वितरित किए गए व नशाबंदी नशे से निजात उद्देश को लेकर भी पर्चे वितरित किए गए  ।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री या विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधीजी देश के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए कई आंदोलन चलाएं ऐसी महान हस्ती को आज पूरे देश में राष्ट्रपिता के नाम से जानते हैं देश की आजादी के लिए उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ मुहिम चलाकर पूरे देश के युवाओं में क्रांति ला दी थी ऐसे महान पुरुष को हम आज नमन करते हैं ।

इस अवसर पर जिला काग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर रूप सिंह डामोर पूर्व विधायक जेवियर मेडा  नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडिया र युवक कांग्रेस महासचिव आशीष भूरिया संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना गोपाल शर्मा, आई टी सेल अध्यक्ष हर्ष जैन विनय भाबोर मालू डोडिया र सायरा बानो रशीद कुरेशी धूमा डामोर भारू मावी वसीम सैयद दीपू डोडिया र राजेश डामोर मनीष, राजेश वसुनिया कपिल पडियार इश्तियाक खान सोहेल खत्री एवं वरिष्ठ नेतागण जिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा समस्त काग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं सरपंच पंच एवं समस्त मोर्चा संगठन कार्यकर्ता ओ गांधी एवं शास्त्री जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

Previous Post Next Post