अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
पेटलावद । जिला कलेक्टर रोहित सिंह के आदेश पर एवं ज़िला आबकारी अधिकारी शादब अहमद सिद्दीक़ी के निर्देशन में लगातार आबकारी दल द्वारा गश्त-दबिश का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी दल पेटलावद द्वारा औचक मुख़बिर सूचना पर ग्राम टेमरिया में दीनाक, 23/10/2020, को आरोपी अम्बाराम पिता मानजी गरवाल के घर से कुल 83.13 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34(2) का केस दर्ज किया गया।
इसमें लिमाउंट कैन बियर 24 कैन प्रेसीडेंट बियर 9 बोतल,
प्लेन देशी मदिरा 180 पाव ,
मसाला मदिरा 30 पाव ,
रॉयल बार व्हिस्की मदिरा 46 पाव, लंदन प्राइड ऑरेंज वोदका 22 पाव, लंदन प्राइड व्हिस्की मदिरा 18 पाव कुल 83.13 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई । इसकी अनुमानित कीमत लगभग 34,435 रुपये हैं। फिलहाल प्रकरण विवेचना में है । कार्यवाही सहायक जिला आबकारी श्री जी.एस. रावत के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक जयश्री वर्मा त्रिपाठी द्वारा की गई जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक योगेश दामा, विकास वर्मा,
एवं मुख्य आरक्षक कुसुम डामर का सहयोग रहा ।
आबकारी उपनिरीक्षक जयश्री वर्मा त्रिपाठी ने बताया कि वृत्त पेटलावद से सटे बदनावर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र लगातार होटल, ढाबों एवं अन्य अवैध मदिरा बिक्री स्थानों पर कार्यवाही एवं अवैध मदिरा परिवहन पर अंकुश हेतु वाहन चेकिंग जारी है।
Post a Comment