अग्री भारत समाचार से सरदारसिंह देसाई की रिपोर्ट
कुक्षी । सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर एसडीएम कार्यालय कुक्षी में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया इस अवसर पर एसडीएम विवेक कुमार तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया एवं एकता की शपथ दिलाई।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर एसडीएम विवेक कुमार ने बताया सरदार वल्लभभाई पटेल एकता के साथ हमेशा कार्य किया उनके द्वारा व्यक्ति हित में ना कार्य करके सर्वहित मैं उनके द्वारा कार्य किए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल को लोह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है।
इस अवसर पर उन्होंने कोरोना के रूप में नगर परिषद कुक्षी के स्वच्छता कर्मचारी एवं नगर परिषद के स्वच्छता अधिकारी इंदर सिंह धारवे, स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉक्टर अभिषेक रावत, डॉक्टर अनिल बघेल, विनोद कोसे, अंशुल भावसार, योगेंद्र शर्मा का सम्मान किया गया।
Post a Comment