अग्रि भारत समाचार से गोपाल तेलगे की रिपोर्ट
निसरपुर । पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 27 अक्टूबर को ग्राम केसूर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि श्री सिंधिया दोपहर 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से केसूर पहुंचकर जहां वे भाजपा प्रत्याशी श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के पक्ष चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता व चुनाव प्रभारी श्री कृष्ण मुरारी मोघे, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा बदनावर उपचुनाव सह प्रभारी व प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपाल सिंह चावड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, चुनाव संचालक व पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, सह चुनाव संचालक डा. प्रहलाद सिंह सोलंकी जिला महामंत्री उमेश गुप्ता, सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Post a Comment