अग्रि भारत समाचार झाबुआ
झाबुआ । मध्यप्रदेश में गृह विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए उपचुनाव की तारीखों के ठीक पहले प्रदेश में हो रहे थोकबंद तबादले किए गए हैं जिसमें झाबुआ जिले के पेटलावद एसडीओपी बबिता बामनिया का स्थान्तरण उप पुलिस अधीक्षक, अजाक रायसेन में कर दिया गया। वही इंदौर झोन में पदस्थ सुश्री सोनू डाबर को पेटलावद भेजा गया है। वही प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के बीच पिछले कई दिनों से कई विभागों में जम कर तबादलो की झड़ी लगी हुई है, पुलिस विभाग में बड़े स्तर फेलबदल हुआ है कई अधिकारियों का एक साथ स्थान्तरण किया गया है सूची में झाबुआ में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक स्टेला सुलिया, जो पेटलावद एसडीओपी भी रह चुकी हैं उन्हें भी होशंगाबाद भेजा गया है।
Post a Comment