अग्री समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।
आलीराजपुर । जिले के ग्राम नानपुर में श्वेतांबर जैन मंदिर में मूलनायक भगवान मनमोहन पारसनाथ विराजमान है जो 100 साल से अधिक चमत्कारी मूर्ति विराजमान है यह मंदिर भी अति प्राची न तीर्थ नांदुरी के नाम से जाना जाता है भगवान मनमोहन पारसनाथ की आगी रची जाती है पुराणिक परिवार द्वारा अति प्राचीन तीर्थ नांदुरी में मंदिर में लाइट द्वारा पूरा मंदिर सजाया जाता है और पंचम रोज भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म उत्सव धूमधाम से पुराणिक परिवार द्वारा मनाया जाता है आठ दिनों तक चलेगी धर्म आराधना तपस्या पूजा भक्ति आदि जैन मंदिर नांदुरी में भगवान मनमोहन पारसनाथ की चमत्कारी प्रतिमा है यहां पर रात को 12:00 बजे घंटी बजाने की आवाज सुनाई देती है यह प्रतिमा बहुत ही प्रभावशाली और चमत्कारी भी है आज से जैन समाज का पर्व पर्यूषण आरंभ हुआ है। यह पर्व आठ दिन तक चलता रहेगा जिसमें तपस्या आराधना चलती रहेगी नानपुर में जैन समाज का पुराणिक परिवार राकेश जैन मनीष जैन पप्पू जैन आदि द्वारा यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है आज की आगी नवीन पुजारी द्वारा रची गई नानपुर जैन मंदिर में भगवान मनमोहन पारसनाथ की।
Post a Comment