अग्री भारत सामाचार से संजय वर्मा की रिपोर्ट।
इंदौर । पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा राजेश दंडोतिया को इंदौर शहर में घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे फरार आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शाखा देवेन्द्र सिंह धुर्वे की निर्देशन में गठित एसआईटी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की एसआईटी टीम द्वारा दिनांक 26.02.2022 को फर्जी ऋण पुस्तिका से जमानत करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर थाना अपराध शाखा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा का अपराध पंजीबद्ध किया गया था जिसमे संलिप्तता के आधार पर 40 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है उसी प्रकरण में गिरोह से जुड़े हुए फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार कर फर्जी तरीके से जमानत करवाने वाले अन्य आरोपी शंकरलाल कलाल उम्र 79 वर्ष निवासी ग्राम सुरखेड़ी बड़नगर उज्जैन म. प्र. को गिरफ्तार किया गया ।
Post a Comment