अग्री भारत सामाचार से रफीक खान की रिपोर्ट ।
सनावद । 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर हर वर्ष की तरह 15 अगस्त 2025 को अंजुमन इस्लाम गुलसनाबाद सनावद सदर (अध्यक्ष) शेख साकेरिन, सेक्रेटरी जर्रार एहमद पेंटर के नेतृत्व में तिरंगा रैली शुक्रवार दोपहर 3 बजे अंजुमन बिल्डिंग से इस्लामपुरा चौराहा, खंडवा रोड, पुलिस थाने के सामने से, त्रिकोण चौराहा जवाहर मार्ग, मोरटक्का चौराहा से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस अंजुमन बिल्डिंग पर समापन किया गया ।
तिरंगा रैली में शामिल युवाओं ने देश की आजादी में योगदान देने वाले शहीदों के सम्मान में देशभक्ति के नारे लगाए ।
Post a Comment